राजस्थान हाईकोर्ट में निकली नौकरी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
राजस्थान हाईकोर्ट में निकले जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद पर आवेदन शुरू होंगे 9 फरवरी 2024 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 9 मार्च 2024.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. वेबसाइट का पता ये है – hcraj.nic.in.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 600 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम के लिए 450 रुपये.
अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 40 साल तय की गई है. कंप्यूटर की जानकारी भी अनिवार्य है.
सेलेक्शन हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट, एफिशियेंसी और स्पीड के लिए कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बेस पर होगा. सेलेक्शन होने पर महीने के 33 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी.