इस स्टेट में निकली क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 26 दिसंबर 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं.
राज्य के विभिन्न विभागों जैसे पशुपालन, वित्त, खेल निदेशालय और अन्य कार्यालयों में क्लर्क और क्लर्क आईटी के 70 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही 120 घंटे का कंप्यूटर कोर्स या ओ-लेवल सर्टिफिकेट और 10वीं तक पंजाबी पढ़ी हुई होनी चाहिए. क्लर्क आईटी पद के लिए BCA, BSc IT या कंप्यूटर साइंस में डिग्री जरूरी की गई है.
आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं.
सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये, SC/BC/EWS के लिए 250 रुपये, PH के लिए 500 रुपये और एक्स-सर्विसमैन के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार sssb.punjab.gov.in पर जाकर Clerk and Clerk IT Recruitment 2025 के लिंक से फॉर्म भर सकते हैं.