NHM Jobs 2023: 2875 से ज्यादा पद पर होगी भर्ती, इस दिन से ये उम्मीदवार कर पाएंगे अप्लाई
NHM MP Jobs 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (NHM MP) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर स्टाफ नर्स (पुरुष / महिला) के बम्पर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की शुरुआत 13 जून से होगी. वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जुलाई होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाना होगा.
रिक्ति विवरण: भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश एनएचएम में 2,589 महिला नर्स और 288 पुरुष नर्स सहित कुल 2,877 स्टाफ नर्स के पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता: आवेदक को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 12वीं पास होना चाहिए और बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग में डिग्री प्राप्त होना चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवार को सीनियर मिडवाइफरी में प्रशिक्षित होना चाहिए.
उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 43 साल के मध्य होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
कब तक के लिए होगी नियुक्ति: चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी.