मध्य प्रदेश में निकली पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10+2 (12वीं) की योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में कम से कम 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
उम्मीदवार को सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र को आवश्यक डिटेल्स के साथ भरें. आवेदन पत्र जमा करने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन प्रोसेस 9 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो जाएगी. जबकि फॉर्म भरने की अंतिम डेट 23 जनवरी 2025 तय की गई है. आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2025 है और परीक्षा शुरू होने की डेट 28 फरवरी 2025 है.