Indian Railway Bharti 2024: रेलवे में निकले 3 हजार से ज्यादा पदों के लिए कल से करें अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन, 10वीं पास को मौका
इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rrcer.org. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3115 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
आवेदन कल यानी 24 सितंबर से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के भीतर ही अप्लाई कर दें.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की हो. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा और ये नॉन-रिफंडेबल है.
सेलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा. दसवीं के अंक और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.
सेलेक्शन होने पर हर महीने 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. अन्य डिटेल या अपडेट जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.