इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होगी इस पद पर भर्ती, 1 लाख 60 हजार मिलेगी सैलरी
IOCL Jobs 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा के जरिए संस्थान में भर्ती की जाएगी. इस अभियान के जरिए आईओसीएल में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल के पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी. जबकि इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2024 तय की गई है.
आयु सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने के इच्छुक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन: चयन प्रक्रिया यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई), समूह चर्चा (जीडी) और समूह कार्य (जीटी), लिखित दक्षता परीक्षा (डब्ल्यूपीटी) पर आधारित होगी।
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन करना होगा.