Sarkari Naukri: 1 लाख से ज्यादा पाना चाहते हैं सैलरी तो इस भर्ती के लिए फटाफट जार कर लें आवेदन
IIT Roorkee Jobs 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी रुड़की ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 78 पद भरे जाएंगे. जिनमें जूनियर सुपरिटेंडेंट, जूनियर लैब असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं.
पात्रता: अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार इंटरमीडिएट / आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन / पोस्ट- ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा पास होना चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पदानुसार 27/32 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों के चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / लिखित परीक्षा आदि का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.