Sarkari Naukri: आईबीपीएस पीओ के 4400 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाए मौका
वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. कुछ ही दिनों में लिंक बंद हो जाएगा. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 21 अगस्त ही है.
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को ibps.in पर जाना होगा. यहीं से अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 20 से 30 साल है.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 175 रुपये है.
सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें प्री, मेन्स और इंटरव्यू शामिल है. सबसे पहले प्री परीक्षा होगी जिसे पास करने वाले ही मेन्स एग्जाम देंगे.
सेलेक्ट होने पर बेसिक पे 36,000 रुपये मिलेगी. इसके अलावा और भी बहुत से एलाउंस मिलते हैं. सारे डिडक्शन के बाद 52 हजार रुपये सैलरी मिलती है.