Sarkari Naukri: असिस्टेंट एन्वाइरन्मेंटल इंजीनियर के पद पर होगी भर्ती, 1.67 लाख मिलेगी सैलरी
HPSC Jobs 2023: नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर हरियाणा से है. राज्य में असिस्टेंट एन्वाइरन्मेंटल इंजीनियर के पद खाली हैं. जिन्हें भरने का कार्य 08 जून से शुरू हो रहा है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जून 2023 तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 45 पद असिस्टेंट एन्वाइरन्मेंटल इंजीनियर के भरे जाएंगे.
पात्रता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/ केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही अभ्यर्थी ने मैट्रिक अथवा उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय अवश्य पढ़ा हो. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को इस भर्ती अभियान के लिए 1000 रुपये देने होंगे.