हिमाचल प्रदेश में निकली सिविल जज के पदों पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट करीब
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 जनवरी 2025 तक HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21 सिविल जज पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. प्रारंभिक परीक्षा शिमला, मंडी और कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार के पास 5 जनवरी 2025 तक कानून में डिग्री होनी चाहिए, जो भारत के बार काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
उम्मीदवार की आयु 5 जनवरी 2025 तक 22 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
सबसे पहले HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें. OTR (One Time Registration) पर क्लिक करें. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.