Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन में चल रही है भर्ती, 12वीं पास भी पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी
आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, उसका फॉर्म भर दें. आवेदन 23 मई से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जून 2024 है.
आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए nin.res.in पर जाएं. यहीं से इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे कुछ पदों के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं तो कुछ के लिए बैचलर्स डिग्री लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेलेक्शन के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी. परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में होगा, तारीख अभी नहीं आयी है.
सैलरी भी पद के हिसाब से है. जैसे टेक्निकल असिस्टेंट पद की सैलरी 35 हजार से 1 लाख रुपये तक है. टेक्निकल असिस्टेंट पद की सैलरी 63 हजार रुपये तक है.
ये वैकेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन के लिए हैं. इनका डिटेल और अपडेट ऊपर बतायी गई वेबसाइट से पता किया जा सकता है.