ECIL Jobs 2024: 1.40 लाख रुपये की जॉब पाने के लिए जल्द करें अप्लाई, 13 अप्रैल है लास्ट डेट
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस अभियान के जरिए ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, ट्रेनी ऑफिसर और टेक्नीशियन के कुल 67 पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक/एसएससी/आईटीआई प्रमाणपत्र, स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट या कॉस्ट एकाउंटेंट होना चाहिए. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20,480 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. जबकि दूसरे में साक्षात्कार/ट्रेड टेस्ट आयोजित होगा.
इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द खत्म हो जाएगी. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अप्रैल 2024 तय की गई है.