ECIL में अप्रेंटिस पद पर चल रही है भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 363 पद भरे जाएंगे. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए पता ये है – ecil.co.in.
यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है और डिटेल भी पता किया जा सकता है. ये आवेदन एक साल की अप्रेंटिसशिप के लिए मांगे गए हैं जो जनवरी 2024 से शुरू होगी.
इन पद पर आवेदन 6 दिसंबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 है. ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए तुरंत फॉर्म भर दें.
ट्रेनिंग 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी और सारी औपचारिकताएं 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. इसकी जॉब लोकेशन हैदराबाद है.
इन अप्रेंटिस पद पर सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. 250 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयिर के हैं और 113 पद डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस के हैं. आवेदन के लिए कैंडिडेट के बास संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
एज लिमिट 18 से 25 साल तय की गई है. मेरिट, डीवी और मेडिकल के आधार पर चयन होगा. ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 और डिप्लोमा/टेक्निशियन अप्रेंटिस को 8000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा.