CRIS Recruitment 2023: बीटेक और एमटेक पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स
CRIS Jobs 2023: सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 21 नवंबर से प्रारम्भ हो जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 18 पद को भरा जाएगा. जिनमें असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद शामिल हैं.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से लेकर 27 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी,
योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस में बीटेक/ बीई होना चाहिए. वहीं, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमई/ एमटेक वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में उम्मीदवारों का गेट के स्कोर जरूरी है. बिना गेट एग्जाम मार्क्स के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल बाइट cris.org.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है.