लेक्चरर के पद पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू हो रही आवेदन प्रोसेस
Chandigarh PGT Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लेक्चरर के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रोसेस 25 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए लेक्चरर के कुल 98 पद भरे जाएंगे. इसमें कई विषय शामिल हैं.
योग्यता: भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में 50 फीसदी अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 45 प्रतिशत नंबरों के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन भी किया हुआ हो. वहीं, एमए इन फिजिकल एजुकेशन के साथ बीएड कर चुके उम्मीदवार भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से लेकर 37 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
अंतिम तारीख: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 नवंबर 2023 तक आवेदन पत्र भर पाएंगे.