Jobs 2024: टीचर के बंपर पदों पर निकली नौकरी, आज से करें अप्लाई, नोट कर लें जरूरी तारीखें और वेबसाइट
ये भर्तियां एजुकेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ के लिए हैं और इसके तहत कुल 396 पदों पर टीचर्स का चयन होगा. ये पद जूनियर बेसिक टीचर के हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - chdeducation.gov.in.
इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 24 जनवरी से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है. इसके साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2024 है.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसी के साथ उसके पास एलिमेंट्री एजुकेशन में कम से कम दो साल का डिप्लोमा (एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त) होना चाहिए.
कैंडिडेट का सीटीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है. इसके साथ ही एज लिमिट 21 से 37 साल है. एज की गिनती 1.1.2024 से होगी.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. अन्य जानकारी ऊपर दी वेबसाइट से ले लें.