बिहार में निकली 100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट पास तुरंत करें अप्लाई
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार विधानसभा में जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, पीए, स्टेनोग्राफर, अटेंडेंट के रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये अभियान कुल 109 रिक्त पदों को भरेगा.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र पद के अनुसार 18 साल/ 21 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम उम्र 37 रखी गई है.
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 400 रुपये/600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में कुछ रियायत मिलेगी.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 तय की गई है.
उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.