BPSC TRE 3.0: टीचर पद पर सरकारी नौकरी पाने का ये मौका हाथ से निकल न जाए, जल्द कर दें अप्लाई, लास्ट डेट पास है
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के टीचर पदों पर आवेदन 10 फरवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 फरवरी 2024 है. बहुत समय नहीं बचा है इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें.
इन पदों का डिटेल जानने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - bpsc.bih.nic.in. जबकि फॉर्म भरने के लिए आप इस वेबसाइट का रुख कर सकते हैं - onlinebpsc.bihar.gov.in.
आवेदन की अंतिम तारीख कल है लेकिन लेट फीस के साथ दो दिन और यानी 25 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी में से कोई परीक्षा पास की हो. साथ ही संबंधित विषय में डिग्री भी ली हो.
एज लिमिट क्लास के मुताबिक है. ये मिनिमम 18 से 21 साल और मैक्सिमम 37 से 42 साल है. मीडिया रिपार्ट्स की मानें तो इस भर्ती प्रक्रिया से 87 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
ये तीसरा चरण चल रहा है, इसके बाद चौथा और अंतिम चरण भी आयोजित होगा. इसके संबंध में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.