BHU में निकली बम्पर पदों पर भर्तियां, इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
BHU Jobs 2024: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सरकारी नौकरी निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कई पद भरे जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 22 जनवरी से पहले अप्लाई करना होगा.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए नॉन-टीचिंग के पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत ग्रुप ए और ग्रुप बी के कुल 258 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत नर्सिंग ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, डिप्टी/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर / नेटवर्किंग इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर आदि पद भरे जाएंगे.
योग्यता: आवेदन करने उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को फर्स्ट डिवीजन पास होना जरूरी है. उम्मीदवार के पास जरूरी अनुभव भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल/ 50 साल तय की गई है.
कहां करें आवेदन: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट bhu.ac.in पर जाना होगा.
अंतिम तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 तय की गई है.