BECIL Recruitment 2023: जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, 25 हजार मिलेगी सैलरी
BECIL Jobs 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 101 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के तहत जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर और लैब अटेंडेंट सहित अन्य पद भरे जाएंगे.
योग्यता: अभियान के तहत जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को साइंस विषय से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास फिजियोथेरेपी में डिग्री होनी चाहिए. टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी (एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट) या बीएससी (ओटी टेक्नोलॉजिस्ट/बी.एससी (एनेस्थीसिया) होना चाहिए. रेडियोग्राफर के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से रेडियोग्राफी में बीएससी ऑनर्स या रेडियोग्राफी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, लैब अटेंडेंट पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.
सैलरी: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 22 हजार 516 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा.
यहां करें अप्लाई: बेसिल के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट becil.com पर जाकर आवेदन करना होगा.
आखिरी तारीख: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 तय की गई है.