Sarkari Naukri: बैंक में नौकरी चाहिए तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 75 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
इनके लिए आवेदन 7 फरवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2024 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें और अंतिम समय का इंतजार न करें.
कुल वैकेंसी में क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पद हैं, फॉरेक्स मैनेजर के 15 पद है. साइबर सिक्योरिटी मैनेजर और सीनियर साइबर सिक्योरिटी मैनेजर के 5-5 पद हैं.
इन वैकेंसी के लिए 21 से 38 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए वेबसाइट चेक कर लें.
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा.
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम पास करना होगा. इसकी तारीख अभी नहीं आयी है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि परीक्षा मार्च या अप्रैल के महीने में आयोजित हो.
परीक्षा तारीख से लेकर दूसरा कोई भी डिटेल जानने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट समय-समय पर विजिट करनी होगी. इससे कोई भी लेटेस्ट जानकारी आपसे नहीं छूटेगी. सैलरी 38 हजार से 78 हजार तक है.