Bank Jobs 2024: इस बैंक में जूनियर क्लर्क के पद पर निकलीं नौकरियां, जॉब पाने के लिए करना होगा ये काम
रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 6 मार्च से खुलेगा और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है.
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा से होना चाहिए, प्री और मेन्स. इस बारे में पक्की जानकारी डिटेल्ड नोटिस आने के बाद ही मिलेगी.
पुराने अनुभव के मुताबिक बात करें तो प्री परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें 100 ही सवाल आएंगे. ड्यूरेशन 60 मिनट है.
इसे पास करने वाले मेन्स एग्जाम देंगे. ये 160 मिनट का होगा. इसमें 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे.
निगेटिव मार्किंग है इसलिए संभलकर उत्तर दें. अन्य कोई भी डिटेल जानने या आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट hpscb.com पर जाएं.
कुल पद में से 158 पद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से भरे जाएंगे और 74 पद सोसाईटी कोटा के अंतर्गत.वेबसाइट से परीक्षा तारीख आदि के बारे में समय-समय पर अपडेट पता किया जा सकता है.