Bank Jobs 2023: SIDBI में निकली इन नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई, 89 हजार तक है महीने की सैलरी
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड ए रिक्रूटमेंट के तहत असिस्टेंट मैनेजर के 50 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन 8 नवंबर से हो रहे हैं.
इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए sidbi.in पर जाएं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री हो. कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होना भी जरूरी है.
आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के 55 प्रतिशत मार्क्स होने पर भी वे अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 30 साल है. अन्य डिटेल के लिए नोटिस देखें.
इन भर्तियों की विशेषता ये है कि सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार का एग्जाम नहीं देना है. इंटरव्यू और जीडी के माध्यम से चयन होगा. इनका आयोजन कब होगा, इसके लिए वेबसाइट देखते रहें.
अप्लाई करने के लिए शुल्क 1100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 175 रुपये है. चयन होने पर महीने की सैलरी 44500 रुपये से लेकर 89 हजार रुपये तक है.