AIIMS में निकली फैकल्टी के पद पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: एम्स ऋषिकेश ने एक नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी के पद पर भर्ती निकाली थी, जिनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब करीब आ चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 85 पद भरे जाएंगे. इनमें 72 पद बैकलॉग व 11 फ्रेश होंगे.
योग्यता: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/ बीटेक पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 21 साल से लेकर 38 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 3000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये है.
अप्लाई कैसे करें: इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.