Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो AAI में निकली इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, 27 दिसंबर को खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
एएआई के इन पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 26 जनवरी 2024.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 119 पद भरे जाएंगे. इनमें से जूनियर असिस्टेंट के 75 पद और सीनियर असिस्टेंट के 44 पद हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटी तौर पर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 18 से 30 साल है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero.
अप्लाई करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा, जैसे लिखित परीक्षा, फिजिकल/स्किल टेस्ट (पद के मुताबिक), डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन.