हिंदी मीडियम छात्र भी कर सकते हैं JEE-NEET में धमाल, जानिए आसान फॉर्मूला
JEE और NEET में सवाल आपकी इंग्लिश नहीं, आपकी सोच और कॉन्सेप्ट को परखते हैं.फिजिक्स के नियम हों या बायोलॉजी की परिभाषाएं उनका मतलब हर भाषा में एक ही होता है.
हिंदी मीडियम छात्रों के लिए NCERT किताबें सबसे भरोसेमंद स्रोत हैं. बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स की NCERT को बार-बार पढ़ना सफलता की मजबूत नींव बनाता है.
आज यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर JEE और NEET के लिए हिंदी में बेहतरीन वीडियो लेक्चर और नोट्स उपलब्ध हैं. इसका सही इस्तेमाल बहुत बड़ा फायदा देता है.
फाॅर्स, सेल, वेलोसिटी, एंजाइम जैसे शब्दों को इंग्लिश में भी पहचानना जरूरी है, इससे पेपर हल करना और भविष्य में कॉलेज स्टडी आसान हो जाएगी.
हिंदी में उपलब्ध पुराने प्रश्नपत्र और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज हल करने से पेपर पैटर्न समझ आता है और डर खत्म होता है.
रोज टाइम टेबल बनाएं, कमजोर टॉपिक्स पर ध्यान दें और लगातार रिविजन करें. यही हिंदी मीडियम छात्रों को टॉपर बना सकता है.