JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे कल, इस समय एक्टिव होगा लिंक
शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए कल सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा.
नतीजे देखने के लिए छात्रों को आवेदन नंबर, जन्मतिथि व अन्य डिटेल्स दर्ज करने होंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम में विषयवार अंक, पेपर 1 और 2 का कुल योग, ऑल इंडिया रैंक और योग्यता स्थिति शामिल होगी.
हाई नंबर वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक मिलेगी. बराबरी के मामले में गणित में उच्च अंक और उसके बाद भौतिकी में उच्च अंक को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भी समाधान नहीं होगा तो अभ्यर्थियों को वही रैंक प्रदान की जाएगी.
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक पाने वाले उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग में शामिल होंगे और आईआईटी में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करेंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. अब होमपेज पर JEE एडवांस्ड 2024 रिजल्ट वाले लिंक पर जाएं. इसके बाद रिजल्ट जरूरी डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें. फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.