वैभव सूर्यवंशी ज्यादा पढ़े-लिखे हैं या समीर मिन्हास? देख लें दोनों का रिपोर्ट कार्ड
वैभव सूर्यवंशी अभी सिर्फ 14 साल के हैं और इतनी कम उम्र में IPL और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं. वहीं समीर मिन्हास उनसे थोड़े बड़े हैं और उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत 9 साल की उम्र में कर दी थी. उम्र के लिहाज से देखें तो वैभव अभी स्कूल स्टूडेंट हैं, जबकि समीर ने काफी पहले जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. वह डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मोडेस्टी स्कूल, ताजपुर में पढ़ते हैं. पिछले साल उन्होंने 9वीं क्लास पास की है. इस समय वह 10वीं क्लास में हैं और 2026 में बोर्ड परीक्षा देंगे.
वैभव का मुख्य फोकस क्रिकेट है, लेकिन पढ़ाई को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है. वह सुबह जल्दी उठकर ट्यूशन पढ़ते हैं. स्कूल में कम जा पाते हैं, लेकिन टैलेंट को देखते हुए स्कूल ने उन्हें छूट दी है. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी खुद पढ़ाई पर नजर रखते हैं, लेकिन ज्यादा दबाव नहीं डालते यानी वैभव पढ़ाई और क्रिकेट के बीच अच्छा संतुलन बनाए हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोडेस्टी स्कूल की एडमिशन फीस करीब 5000 रुपये है. इसके अलावा मंथली फीस अलग से देनी होती है. ट्यूशन क्लास की फीस भी अलग है. वैभव एक सामान्य स्कूल से पढ़ाई करते हुए इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं.
समीर मिन्हास का जन्म पाकिस्तान के मुल्तान में हुआ. वह ओपनिंग बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने अंडर-13 और अंडर-16 लेवल पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. समीर का परिवार पूरी तरह क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके पिता काशिफ मिन्हास खुद पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर रहे हैं. बड़े भाई अराफात मिन्हास पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए T20 खेल चुके हैं. ऐसे माहौल में पढ़ाई से ज्यादा जोर क्रिकेट ट्रेनिंग पर रहा.
वैभव सूर्यवंशी अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं और 10वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं. समीर मिन्हास की पढ़ाई को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती, क्योंकि उनका पूरा फोकस शुरू से क्रिकेट पर रहा है.