8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
जिसके बाद सरकारी कर्मियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके लागू होने के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलेगी.
वर्तमान में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की बेसिक पे 44,900 से शुरू होकर 1,42,400 तक जाती है. यही वह रकम है जिस पर बाकी सभी भत्ते और कटौतियां तय की जाती हैं.
सरकारी नौकरी में बेसिक पे सिर्फ एक हिस्सा होता है, असली कमाई भत्तों से बढ़ती है. इनमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) जैसे कई फायदे शामिल हैं.
सरकारी वेतन में फिटमेंट फैक्टर एक अहम भूमिका निभाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 रखा जा सकता है. इसका मतलब है कि आपकी मौजूदा बेसिक पे को 2.57 से गुणा किया जाएगा, और इसके बाद कुल ग्रॉस पे तय होगा.
अगर मौजूदा बेसिक पे 44,900 है तो 2.57 के फिटमेंट फैक्टर से यह 1,28,414 तक पहुंच सकती है. जिससे साफ है कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी में तगड़ा इजाफा होगा.
सिर्फ बेसिक पे ही नहीं, बल्कि इसके साथ मिलने वाले सभी भत्ते भी बढ़ेंगे. क्योंकि DA, HRA, TA जैसे सभी भत्ते बेसिक पे के प्रतिशत के आधार पर तय होते हैं. जब बेसिक पे बढ़ेगा, तो भत्तों की राशि भी बढ़ जाएगी.