IIT मद्रास में एडमिशन के लिए नहीं पड़ेगी JEE स्कोर की जरूरत, इस आधार पर मिल सकता है सीधे दाखिला
इसके तहत उन छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह प्रवेश प्रक्रिया जेईई (एडवांस्ड) के दायरे से बाहर होगी और इसे 2025-2026 शैक्षिक सत्र से लागू किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार आमतौर पर खेल, कला और संस्कृति में उत्कृष्टता के आधार पर प्रवेश पाने की तरह, ScOpE योजना भी प्रत्येक शैक्षिक कार्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगी, जिसमें से एक सीट विशेष रूप से महिला छात्रों के लिए आरक्षित होगी. इसके लिए पात्रता मानदंड जेईई (एडवांस्ड) के समान ही रहेंगे.
आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रो. वी. कामकोटी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े पजल्स किताबों को रटकर हल नहीं होते, बल्कि वे हल होते हैं उन्हीं द्वारा जो इन पजल्स को तोड़कर, फिर से जोड़ते हैं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए नई खोजों की राह बनाते हैं. इसी सोच के साथ IIT मद्रास ने विज्ञान ओलंपियाड में टॉप परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों के लिए एक नई शुरुआत की है.
ScOpE के माध्यम से छात्रों का चयन ScOpE रैंक लिस्ट (SRL) के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनके विज्ञान ओलंपियाड में प्राप्त उपलब्धियों पर आधारित होगी. इन ओलंपियाड में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी और इंफॉर्मेटिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया JoSAA पोर्टल से अलग होगी और छात्रों को विशेष रूप से IIT मद्रास की तरफ से बनाए गए ScOpE पोर्टल jeeadv.iitm.ac.in/scope पर आवेदन करना होगा.
इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का भारतीय राष्ट्रीय का नागरिक होना जरूरी है.साथ ही पिछले 4 वर्षों में से यहां बताए गए किसी एक ओलंपियाड में भाग लिया हो. ओलंपियाड में इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप, ओरिएंटेशन-कम-सेलेक्शन कैंप और इंटरनेशनल ओलंपियाड फॉर इंफॉर्मेटिक्स ट्रेनिंग कैंप शामिल हैं.