12वीं में कम नंबर आए हैं? इन फील्ड में बनाएं करियर...पढ़ाई कम, कमाई होगी ज्यादा
फैशन डिजाइन: फैशन डिजाइनिंग का क्रेज आज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. युवाओं से लेकर बड़ो तक सब फैशन के दीवाने है. ऐसे में आप इस क्षेत्र में भी शानदार करियर बना सकते हैं. छात्र फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर सकते हैं. (Image Source: Getty)
टूरिज्म: टूरिज्म सेक्टर एक बहुत बड़ा सेक्टर है. इस क्षेत्र में छात्र बेहद ही शानदार करियर बना सकते हैं. छात्र इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद छात्र जॉब के अलावा अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं. (Image Source: Getty)
वेब डिजाइनिंग: आज के समय में वेब डिजाइनिंग क्रेज बढ़ गया है. अगर आपके 12वीं क्लास में कम नंबर भी आएं हैं तब भी आप वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. आज इंटरनेट पर भी वेब डिजाइनिंग के कई कोर्स मौजूद हैं जो कि कम समय में हो जाते हैं. छात्र यह कोर्स को करने के बाद किसी कंपनी में वेब डिजाइनर की नौकरी पा सकते हैं. शुरुआती सैलरी की बात की जाए तो फ्रेशर को लगभग 22 से 25 हजार प्रतिमाह का वेतन दिया जाता है. (Image Source: Getty)
सिनेमेटोग्राफी: सिनेमेटोग्राफर की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है. चाहें साइंस व फाइन आर्ट्स दोनों फील्ड के छात्रों के लिए ये एक शानदार करियर ऑप्शन है. इसके लिए कई कोर्स चलाए जाते हैं जिन्हें करके छात्र सिनेमेटोग्राफी की पूरी जानकारी हासिल कर काम पा सकते हैं. (Image Source: Getty)
इवेंट मैनेजमेंट: अगर आपकी बात करने की स्किल्स शानदार हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा सकते हैं. इस क्षेत्र में कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं. जो हर महीने आपको लाखों रुपये प्रदान कर सकता है. (Image Source: Getty)
एनीमेशन: एनीमेशन का क्रेज आज सर चढ़कर बोल रहा है. एनिमेटेड फोटो से लेकर वीडियो तक काफी आ रही हैं. इस कोर्स को वह छात्र भी कर सकते हैं जिनके 12वीं में कम अंक आए हैं. एनीमेशन कोर्स करने वाले छात्रों को शुरुआत में करीब 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. (Image Source: Getty)