विदेश में पढ़ाई के साथ इस तरह कमाती हैं लड़कियां, इन पार्ट टाइम तरीकों से हो जाती है अच्छी कमाई
लाइब्रेरी असिस्टेंट- विदेश में लाइब्रेरी कल्चर काफी ज्यादा है. ऐसे में लड़कियां लाइब्रेरी में नौकरी करना पसंद करती है, जहां उन्हें अच्छी इनकम के साथ सेफ्टी भी मिलती है और वो साथ में अपनी पढ़ाई भी कर सकती हैं.
ऑप्शन रिसर्च स्टडी असिस्टेंट- लड़कियों के लिए या लड़कों के लिए पार्ट टाइम जॉब का सबसे अच्छा ऑप्शन रिसर्च स्टडी असिस्टेंट है. इसमें किसी प्रोफेसर या रिसर्चर के अंडर में काम करने को मिलता है और पैसे के साथ किसी टॉपिक पर विशेष जानकारी भी मिल जाती है.
इवेंट मैनेजर या असिस्टेंट- इवेंट असिस्टेंट की एक ऐसी जॉब है, जिसमें हर जिन काम के लिए नहीं जाना होता है. इसमें कभी कभी जाना पड़ता है और प्रति दिन के हिसाब से अच्छा पैसा मिलता है. इसमें इवेंट में आपको असिस्टेंट के तौर पर काम करना होता है और इवेंट के हिसाब से काम के कई ऑप्शन होते हैं.
रिसेप्शन- लड़कियों के लिए रिसेप्शन काम के लिए अच्छा ऑप्शन होता है और उन्हें आसानी से नौकरी भी मिल जाती है. विदेश में काफी लड़कियां अपने पढ़ाई के अलग दूसरे टाइम में पार्ट टाइम नौकरी करती हैं.
सेल्स असिस्टेंट- अक्सर आपने विदेशी फिल्मों में देखा होगा कि स्टोर पर कुछ स्टूडेंट काम करते रहते हैं. वे पढ़ाई के टाइम के अलावा किसी भी शोरूम या स्टोर में सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं, जिनमें उन्हें अच्छा पैसा मिल जाता है.
फ्रीलांस काम- अगर आपमें कुछ टैलेंट या किसी कुछ लिखने आदि का शौक है तो फ्रीलांस काम भी अच्छा ऑप्शन है. लड़कियां घर पर रहकर ये काम करना ज्यादा पसंद करती हैं, जिससे वो पढ़ाई और कॉलेज भी अच्छे से मैनेज कर लेती हैं. फ्रीलांस काम में कई तरह के काम होते हैं.