GATE 2025: गेट एग्जाम 2025 के लिए शेड्यूल जारी, इस डेट से होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
परीक्षा देश भर में 8 क्षेत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. गेट एग्जाम का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है.
इस वर्ष आईआईटी रुड़की द्वारा गेट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन अगस्त 2024 से ऑनलाइन gate.iitr.ac.in पर शुरू होंगे. उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन पत्र जमा करना होगा.
अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें. इससे आवेदन जमा करने के समय किसी भी परेशानी से बचा जा सकेगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा. हालांकि इस वर्ष के लिए कितना शुल्क देना होगा. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.