GATE 2025: आगे बढ़ी गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख, अब इस दिन खुलेगा लिंक, देखें बदला हुआ शेड्यूल
वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा – gate2025.iitr.ac.in. यहीं से आपको डिटेल्स भी पता चलेंगे.
ये भी जान लें कि केवल गेट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव किया गया है. बाकी तारीखें पहले जैसी ही हैं. इनमें कोई चेंज नहीं किया गया है.
आवेदन 28 अगस्त से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर 2024 है. ये बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट है.
लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा.
इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग या संबंधित फील्ड में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री ली हो.
इस बारे में कोई भी अपडेट या किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.