इस देश से MBBS किया तो नौकरी पक्की, पहली जॉब में ही मिलता है इतना पैकेज
आपको बता दें कि भारत में किसी भी सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए नीट परीक्षा की कटऑफ क्रॉस करना अनिवार्य है, जो कि बेहद मुश्किल होता है.
इसी मुश्किल से बचने के लिए कई छात्र एमबीबीएस करने के लिए विदेश निकल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश से एमबीबीएस करने पर नौकरी की पक्की गारंटी हो जाती है.
आइए आपको आज आपके काम की बात बताते हैं. कई देश वैसे तो भारतीय छात्रों के लिए एमबीबीएस के कॉर्स ऑफर करते हैं, लेकिन कई बार छात्रों के मन में इसके चयन को लेकर असमंजस बनी रहती है.
अगर आपको विदेश से एमबीबीएस करना है और अच्छी नौकरी पानी है तो अमेरिका से बेहतर आपके लिए कोई देश हो ही नहीं सकता. हालांकि यहां एमबीबीएस का खर्च थोड़ा ज्यादा है लेकिन सूची में अमेरिका ही पहले नंबर पर है. यहां एक डॉक्टर की औसतन सालाना सैलरी 1,65,347 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 1.39 करोड़ रुपये होती है
अगर आपको सस्ते में एमबीबीएस करके नौकरी पानी है तो रूस, फिलीपींस और यूक्रेन बेहतर विकल्प हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां से एमबीबीएस करने पर भारत में 6 से 8 लाख रुपये सालाना तक का औसत पैकेज मिल जाता है.
इसके अलावा चीन और जॉर्जिया भी अपने यहां एमबीबीएस किफायती फीस में कराते हैं और नौकरी की गारंटी देते हैं. हालांकि भारत में नौकरी पाने के लिए आपको एमसीआई एग्जाम देना ही होगा.