DU ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के लिए मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले करना है अप्लाई
एबीपी फीचर डेस्क | 22 Sep 2023 01:32 PM (IST)
1
डीयू की वाइस-चांसलर इंटर्नशिप स्कीम 2023 के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2023 है.
2
इस स्कीम के लिए किसी भी स्ट्रीम के यूजी या पीजी लेवल के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. केवल पहले साल या सेमेस्टर के छात्र आवेदन नहीं कर सकते.
3
चुने गए कैंडिडे्स को हर महीने 5,250 रुपये की राशि दी जाएगी. इस स्कीम की अवधि ज्वॉइनिंग की डेट से अधिकतम 6 महीने है.
4
इसके तहत कैंडिडेट्स को हफ्ते में 8 से 10 घंटे पार्ट टाइम करना होगा.
5
अगर स्टूडेंट का काम संतोषजनक रहता है तो उसे आखिर में डीन ऑफिस से इस संबंध में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
6
डीयू की वाइस-चांसलर इंटर्नशिप स्कीम का फायदा कोई भी स्टूडेंट पूरे कोर्स के दौरान केवल एक बार उठा सकता है.