DU UG Admission 2024: डीयू यूजी स्पॉट राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, 21 सितंबर को आएगी लिस्ट
जो कैंडिडेट्स किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें सीएसएएस पोर्टल पर जाना होगा, जिसका पता ये है - admission.uod.ac.in.
डीयू यूजी एडमिशन के पहले स्पॉट राउंड के नतीजे 21 सितंबर के दिन जारी होंगे. इस तारीख को 3 बजे रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक पहले राउंड के तहत सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का वैरीफिकेशन 23 सितंबर तक किया जाएगा. इस दिन 4.59 बजे के पहले ये काम हो जाएगी.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अगर कॉलेज चुनते हैं तो उन्हें 24 सितंबर तक फीस जमा कर देनी होगी. इस तारीख को शाम 5 बजे के पहले फीस जमा हो जानी चाहिए.
स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डैशबोर्ड में जाकर स्पॉट एडमिशन का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद वे अप्लाई कर सकते हैं.
ये डीयू यूजी एडमिशन का पहला राउंड है. इसके बाद जरूरत के मुताबिक एडमिशन के और भी राउंड आयोजित किए जाएंगे. अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.