Delhi सरकार ने स्कूलों के लिए उठाया बड़ा कदम, कोरोना काल में लागू किया ये नया प्रोग्राम
कोरोना की रफ्तार देश में कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. जिसके चलता विद्यार्थियों की शिक्षा (Education) पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है. बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कई जगह तो परीक्षाओं (Exams) को भी आगे स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना (Corona) के अधिक मामले देखे जा रहे थे. जिनमें फ़िलहाल कुछ कमी आई है. लेकिन संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. जिसके चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने स्कूलों को खोलने को लेकर कोई भी निणर्य नहीं लिया है.
राजधानी में नर्सरी से 8 वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए 100-दिवसीय रिमोट रीडिंग प्रोग्राम (Remote Reading Program) शुरू कर दिया गया है. जिसमें एक बार फिर बच्चों के लिए घर पर काम करने के लिए साप्ताहिक वर्कशीट (Worksheet) शामिल है. केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा एक जनवरी को इस अभियान को शुरू किया गया था. इस सप्ताह से दिल्ली के सरकारी और नगर निगम के स्कूलों में इसे लागू किया जा रहा है.
शहर में तेजी से फ़ैल कोरोना संक्रमण को लेकर बच्चे स्कूलों से दूर हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई पर भी बुरा प्रभाव न पड़े. इसलिए बुनियादी शिक्षण उपकरण राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक वर्कशीट (Worksheet) तैयार की है.
इस वर्कशीट में बोलना, सुनना, पढ़ना, लिखना और संख्यात्मक गतिविधियां शामिल हैं. ताकि स्कूल बंद होने के बावजूद भी उनकी मूलभूत सीखने की क्षमता में कोई बाधा न हो. जानकारी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक सप्ताह (One Week) में छह वर्कशीट दी जाएंगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और संख्यात्मकता (Numeracy) शामिल हैं. साथ ही शॉर्ट स्टोरी, कविता और गीत भी शामिल हैं.
कोरोना (Corona) के चलते अन्य राज्यों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यूपी (UP) में तो यूपी पीसीएस मेंस 2021 की परीक्षा तक स्थगित करनी पड़ गई. पीरक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों ने यूपी लोक सेवा आयोग से कहा कि वे कोविड पॉजिटिव ऐसे में वह न तो परीक्षा दे सकेंगे न ही उसके लिए तैयारी कर सकेंगे.