CUET UG 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट कल, इस दिन खुलेगी करेक्शन विंडो, केवल यहां कर सकते हैं करेक्शन
सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट और फीस भरने की लास्ट डेट दोनों ही 5 अप्रैल 2024 है. आवेदन रात 9.50 के पहले तक और फीस जमा रात के 11.50 के पहले तक की जा सकती है.
ऐसा अनुमान है कि सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल 2024 से जारी की जा सकती है. हालांकि ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव संभव है. परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच होगा.
सीयूईटी यूजी के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 6 अप्रैल के दिन खुलेगी. इस दिन से आप जिन फील्ड्स में करेक्शन कर सकते हैं, वे हैं – कैंडिडेट का नाम, माता-पिता का नाम, फोटोग्राफ (इमेज अपलोड), सिग्नेचर (इमेज अपलोड).
इसके साथ ही क्लास 10वीं, क्लास 12वीं के डिटेल, डीओबी, जेंडर, कैटेगरी, पीडब्ल्यूबीडी जैसी तमाम फील्ड भी एडिट की जा सकती हैं.
आप चाहें तो आप अपनी च्वॉइसेस में बदलाव कर सकते हैं. जैसे एग्जाम सिटी सेंटर सेलेक्शन (कोई चार प्रिफरेंस देने होंगे), मीडियम, नये डोमेन सब्जेक्ट अगर जोड़ना चाहते हैं तो वो भी एड कर सकते हैं.
फॉर्म एडिट करने के लिए आपको cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा. किसी भी प्रकार का डिटेल या अपडेट पाने के लिए exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जा सकते हैं.