CSIR UGC NET 2024: जल्द जारी होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा की आंसर-की, रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट
इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे, आंसर-की और कट-ऑफ जल्द रिलीज किया जाएगा.
जारी होने के बाद इसे सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.ac.in.
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई के दिन किया गया था.
इस साल एग्जाम में करीब सवा दो लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. एग्जाम 348 केंद्रों पर 187 शहरों में आयोजित किया गया था.
नतीजे इसी महीने के दूसरे हफ्ते यानी आने वाले वीक में जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है जिस पर विचार करने के बाद अब फाइनल आंसर-की जारी होगी. हो सकता है फाइनल आंसर-की औऱ नतीजे एक साथ रिलीज कर दिए जाएं.