CLAT 2025 के लिए कल से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक, पात्रता, फीस से लेकर लास्ट डेट तक नोट कर लें काम के डिटेल
ऐसा करने के लिए आपको कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं.
आवेदन कल से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है. परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 के दिन किया जाएगा. एडमिट कार्ड रिलीज की डेट अभी पक्की नहीं है पर ये नवंबर महीने में जारी किए जाएंगे.
पात्रता की बात करें तो बीए एलएलबी यानी पांच साल के इंटिग्रेटेड लॉ प्रोग्राम के लए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 40 प्रतिशत है.
वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ लॉ से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 45 परसेंट है.
आवेदन करने के लिए जरनल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 4000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 3500 रुपये है.
परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो एग्जाम दोपहर में 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा. पीएच श्रेणी के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर में 2 से शाम 4.40 बजे तक आयोजित होगा.