CBSE Exams 2025: सीबीएसई क्लास 9वीं और 11वीं के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर को शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
नोटिस में लास्ट डेट के पहले आवेदन करने पर खास जोर दिया गया है. स्कूल इस बात का ध्यान रखें कि उनके छात्र समय से प्रक्रिया पूरी कर लें.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को cbse.gov.in पर जाना होगा. यहीं से आगे के अपडेट्स और डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
क्लास 9वीं के स्टूडेंट्स को 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. क्लास 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये है.
ये भी जान लें कि अगर समय से आवेदन पूरे नहीं होते हैं तो कैंडिडेट्स को 2300 रुपये लेट फीस के रूप में देने होंगे. लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर है.
ये भी जान लें कि फीस केवल ऑनलाइन जमा की जा सकती है. किसी और माध्यम से जमा किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा.