10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, सीबीएसई इस दिन से शुरू करेगा प्रैक्टिकल एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. क्लास 10, 12 की परीक्षा से जुड़ा नोटिस छात्र-छात्राएं आधिकारिक नोटिस सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं. ये नोटिस विंटर बाउंड स्कूल के लिए जारी किया गया है.
नोटिस के अनुसार क्लास 10, 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
सभी प्रैक्टिकल एग्जाम के समय से अपलोड किए जाएंगे. नंबर अपलोड करने का कार्य लास्ट प्रैक्टिकल एग्जाम के दिन तक पूरा कर लेना होगा.
क्लास 10 के प्रैक्टिकल के लिए कोई बाहरी एग्जामिनर नियुक्त नहीं किया जाएगा. वहीं, क्लास 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए बोर्ड परीक्षा और प्रोजेक्ट मूल्यांकन के संचालन के लिए प्रत्येक स्कूल में बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा.
बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में निष्पक्ष और उचित मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. यदि छात्रों की संख्या 30 से ज्यादा है तो प्रैक्टिकल एग्जाम एक दिन में दो या तीन सत्रों में आयोजित होगा.
सीबीएसई शीतकालीन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों को छोड़कर 1 जनवरी 2024 से भारतीय और विदेश में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेगा. ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.