ये कोर्स कर लिए तो आप भी बन जाएंगे योग गुरु, जानें कितनी होती है फीस?
कई विश्वविद्यालय योग से जुड़े सर्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक कोर्स ऑफर करते हैं. इन कोर्सों में दाखिले लेने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यता होती हैं. जिन्हें कैंडिडेट्स को पूरा करना जरूरी होता है. आप योग में शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसे किसी भी उम्र में किया जा सकता है और ये खासतौर पर टीचर ट्रेनिंग के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
अगर आप योग में डिग्री नहीं करना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. यह 12वीं के बाद किया जा सकता है. इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य जैसी चीजें सीखी जा सकती हैं.
यदि आप योगा टीचर के रूप में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो 12वीं क्लास के बाद ग्रेजुएशन के रूप में बीएससी योग कर सकते हैं. यह 3 वर्षीय कोर्स होता है. जिसमें योग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है.
बीएससी योग के बाद एमएससी योग कोर्स में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, उपनिषद, योग थेरेपी का अध्ययन कर सकते हैं. इसके अलावा आप बीए योग और उसके बाद एमए योग में भी दाखिला ले सकते हैं. इतना ही नहीं कई संस्थान योगा में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी संचालित कर रहे हैं. कई संस्थान योग टीचर के पदों पर भर्ती निकालते हैं. जिन पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाती है. साथ ही आप खुद की योगा क्लास शुरू कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन कोर्स की फीस की बात करें तो सालाना फीस 75 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक होती है. जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की सालाना फीस भी 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच होती है. हालांकि सरकारी संस्थानों में ये फ़ीस काफी कम होती है.