बिहार में होमगार्ड बनने के लिए कितनी चाहिए क्वालिफिकेशन? 25 दिन काम करने पर मिलेगा इतना पैसा
अब तक बिहार के होमगार्ड्स को प्रतिदिन 774 रुपये मिलते थे, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 1121 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है. यानी अगर कोई होमगार्ड महीने भर काम करता है तो उसकी मासिक सैलरी 30 हजार रुपये से ज्यादा होगी.
वहीं, अगर कोई जवान 25 दिन ड्यूटी करता है तो उसे लगभग 28,000 रुपये के करीब वेतन मिलेगा. इससे ड्यूटी करने वाले जवानों के मासिक वेतन में काफी बड़ा अंतर आएगा. पहले अगर कोई होमगार्ड 25 दिन काम करता था तो उसे करीब 19 हजार रुपये मिलते थे.
होमगार्ड बनने के लिए क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो अगर आप भी बिहार में होमगार्ड की नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा बड़ी डिग्री की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों निकली भर्तियों में इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए योग्यता 12वीं पास थी.
वहीं, बिहार होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वालों की उम्र कम से कम 19 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. यानी युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही इन पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) का भी आयोजन किया जाता है.
पिछले दिनों की वैकेंसी की बात की जाए तो आवेदन करने वाले पुरुषों की लंबाई कम से कम 5 फीट 4 इंच तय की गई थी और महिलाओं की उम्र 5 फीट 1 इंच थी.