बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां तो सुनी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कहां से की थी पढ़ाई?
बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में हुआ था. उनका जन्म साल 1911 में हुआ था. बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में 86 साल की उम्र में हुई थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी महज 12 वर्ष की आयु में चली गई थी.
बाबा वेंगा ने बहुत सी भविष्यवाणियां की थीं. जिनमें ज्यादातर सच भी साबित हुईं. उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत जैसी कई भविष्यवाणियां की थीं जोकि बिल्कुल ठीक साबित हुईं.
उन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं. बाबा वेंगा ने कहा था कि एक प्राकृतिक घटना की वजह से वर्ष 5070 में दुनिया समाप्त हो जाएगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा वेंगा एक वक्त बवंडर में फंसकर दूर जा गिरी थीं. इस घटना ने मानों उनकी पूरी दुनिया हो बदल दी हो. इस घटना के बाद से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी.
बाबा वेंगा को साल 1925 में जेमुन शहर में नेत्रहीनों के एक स्कूल डाला गया था. यहां उन्होंने तीन वर्ष पढ़ाई की. बाबा वेंगा ने यहां ब्रेल पढ़ना, पियानो बजाना, बुनाई, खाना बनाना और सफाई करना सिखा.