UGC नेट करने के बाद सिर्फ एकेडमिक ही नहीं, नौकरी के लिए मिलते हैं इतने सारे मौके
UGC NET पास करने के बाद उम्मीदवार किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं सरकारी कॉलेजों में शुरुआती सैलरी करीब 57,700 रुपये प्रतिमाह होती है, जो भत्तों के साथ 75,000 रुपये से 1 लाख तक पहुंच जाती है यह पद स्थिरता, सम्मान और लंबे समय के करियर ग्रोथ के लिए बेहतरीन है.
अगर आपने JRF कट-ऑफ क्लियर की है, तो आपको रिसर्च प्रोजेक्ट्स और पीएचडी करने का मौका मिलता है पहले दो साल 37,000 रुपये प्रतिमाह और बाद में 42,000 रुपये प्रतिमाह तक स्टाइपेंड मिलता है इससे आप रिसर्च में अनुभव हासिल कर सकते हैं और आगे सीनियर रिसर्च फेलो या रिसर्च साइंटिस्ट बन सकते हैं.
UGC NET स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को ONGC, NTPC, BHEL, IOCL जैसी कंपनियों में भी जॉब का मौका मिलता है ये पद HR, फाइनेंस, मार्केटिंग और रिसर्च डिपार्टमेंट से जुड़े होते हैं सैलरी 50,000 रुपये से 1.5 रुपये लाख प्रतिमाह तक रहती है और सुविधाएं भी आकर्षक होती हैं.
CSIR, ICAR, ICMR, DRDO जैसे संस्थानों में NET या JRF पास उम्मीदवारों को रिसर्च में काम करने का अवसर मिलता है शुरुआती सैलरी 50,000 रुपये प्रतिमाह तक होती है और अनुभव के साथ तेजी से बढ़ती है इन संस्थानों में काम करने से वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में बेहतरीन पहचान बनती है.
असिस्टेंट प्रोफेसर से शुरू होकर आप एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, डीन या वाइस-चांसलर तक पहुंच सकते हैं रिसर्च में JRF से SRF, फिर पोस्ट-डॉक्टोरल या रिसर्च ऑफिसर बनने का रास्ता है PSUs में भी प्रमोशन के साथ मैनेजर या सीनियर एनालिस्ट बनने के अवसर मिलते हैं.
आज के समय में UGC NET क्वालीफाई उम्मीदवारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है नई यूनिवर्सिटीज, निजी कॉलेजों और रिसर्च संस्थानों में योग्य शिक्षकों और शोधकर्ताओं की जरूरत है साथ ही शिक्षा नीति में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा मिलने से NET पास उम्मीदवारों को पहले से कहीं अधिक अवसर मिल रहे हैं अगर आपने यह परीक्षा पास की है, तो अब आपके सामने करियर की कई नई राहें खुल चुकी हैं.