अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या राय कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें कहां से कर चुके हैं पढ़ाई
बॉलीवुड के चर्चित जोड़े अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चाओं का बाजार गर्म है, जिससे उनके रिश्ते पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ऐश्वर्या की हालिया भारत वापसी ने इन चर्चाओं को और भी बढ़ा दिया है. अब आइए जानते हैं इस स्टार कपल की शिक्षा के बारे में...
बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की है.
इसके बाद उन्होंने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर वापस मुंबई लौट आए. बिना डिग्री के ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी मेहनत से एक सफल अभिनेता बने.
वहीं, ऐश्वर्या राय ने भी अपनी पढ़ाई मुंबई से की. उनकी प्रारंभिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से हुई और उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इंटरमीडिएट किया.
इसके बाद में आर्किटेक्चर में करियर बनाने के लिए अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला लिया, लेकिन मॉडलिंग में रुचि होने के कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़कर इस क्षेत्र में कदम रखा.
दोनों ने अपने करियर के लिए पढ़ाई को अधूरा छोड़ा, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. अब सवाल यह है कि क्या ये चर्चाएं उनके करियर और रिश्तों पर असर डालेंगी.