भारत के 50 हजार लेबनान में कितने, क्या वहां जाकर कितने अमीर बन जाएंगे आप?
सबसे पहले करें सीधे हिसाब की बात. मौजूदा विनिमय दर के अनुसार 1 लेबनानी पाउंड = 0.0010 भारतीय रुपया है. अगर किसी के पास भारत के 50,000 रुपये हैं, तो लेबनान में यह रकम करीब 50 लाख लेबनानी पाउंड के बराबर होती है.
लेबनान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. वहां की मुद्रा लेबनानी पाउंड की कीमत काफी गिर चुकी है. यही कारण है कि वहां चीजों के दाम लाखों में लिखे जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि वहां सब कुछ सस्ता है, बल्कि हकीकत यह है कि मुद्रा कमजोर होने के कारण दाम बहुत ज्यादा दिखाई देते हैं.
लेबनान में रहने का खर्च भी लगातार बढ़ रहा है. घर का किराया, खाना, बिजली, पानी, पेट्रोल और इलाज जैसी जरूरी चीजें आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं.
वहां के स्थानीय लोग भी महंगाई से परेशान हैं. ऐसे हालात में अगर कोई भारतीय सिर्फ 50 हजार रुपये लेकर लेबनान जाता है, तो वह रकम कुछ समय तक खर्च चलाने में तो मदद कर सकती है, लेकिन उससे कोई बड़ी आर्थिक तरक्की होना मुश्किल है.
नौकरी की बात करें तो लेबनान में रोजगार के मौके भी सीमित हैं. वहां पहले से ही बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है. विदेशी नागरिकों के लिए नौकरी पाना और भी कठिन हो जाता है. अगर किसी को काम मिल भी जाए, तो सैलरी का बड़ा हिस्सा रोजमर्रा के खर्चों में ही निकल जाता है. बचत करना आसान नहीं होता.
कई लोग यह भी मानते हैं कि लेबनान में कारोबार करके पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन मौजूदा हालात में वहां बिजनेस शुरू करना भी जोखिम भरा माना जा रहा है.