Raksha Bandhan 2018: जानें भाई की राशि के मुताबिक बहनों को कौन-सी राखी बांधनी चाहिए
मीन राशि के भाई की कलाई पर सफेद, पीला और नीले रंग के धागे मिलकार बांधें और बहनें राखी बांधते समय 'ऊं नारायण नमो नम:' का जप करके तीन गांठ लगाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
कुंभ राशि के भाई की कलाई पर नीले, लाल और सफेद रंग के धागे मिलाकर बांधें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
मकर राशि के भाई की कलाई पर 'शं शनिश्चराय नम:' का जप करते हुए राखी की तीन गांठें लगाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
रक्षाबंधन पर मकर राशि के भाई की कलाई पर बहनें लाल, सफेद और हरे रंग के धागे मिलाकर बांधें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस खास दिन पर धनु राशि वाले भाईयों की कलाई पर बहनें पीले रंग का धागा बांधें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वृश्चिक राशि वाले भाईयों को तीन रंगों वाली राखी बांधनी चाहिए. इन तीन रंगों में सफेद, सिंदूरी और हरा रंग होना चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं तुला राशि के भाई को सफेद और हरे रंग का धागा मिलाकर बहनें कलाई पर बांधें जिससे दोनों का दिन शुभ रहे. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
रक्षाबंधन पर बहनें कन्या राशि के भाई को नीले, सफेद और हरे रंग का धागा मिलाकर कलाई पर बांधें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सिंह राशि वाले भाईयों को लाल और सिंदूरी धागे वाली राखी मिलाकर कलाई पर बांधनी चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस दिन बहनों को कर्क राशि वाले भाईयों की कलाई पर नीले, सफेद और पीले रंग का धागा मिलाकर रक्षासूत्र बांधना चाहिए और भाईयों की कलाई पर राखी बांधते समय बहनें 'ऊं हं हनुमते नम:' का जप करते हुए तीन गांठें लगाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
मिथुन राशि वाले भाईयों की कलाई पर बहनें सफेद, हरा और नीले रंग का धागा मिलाकर बांध सकती हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
दूसरी ओर वृषभ राशि वाले भाईयों की कलाई पर बहनों को सफेद, लाल और नीले रंग का धागा मिलाकर रक्षासूत्र बांधना चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस दिन मेष राशि वाले भाईयों की कलाई पर पीले और लाल रंग के धागे मिलाकर रक्षासूत्र बांधना चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
रक्षाबंधन पर गुरुजी पवन सिन्हा की विशेष जानकारी लें कि इस दिन आपकी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा. अलग-अलग राशि वाले भाइयों की कलाई पर बहनों को किस रंग का रक्षासूत्र या राखी बांधनी चाहिए यहां आप जान सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पावन त्योहार मनाया जाता है. इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. इस बार यह पावन त्योहार 26 अगस्त को पड़ रहा है. बता दें कि रक्षाबंधन की परंपरा भारत में प्राचीन समय से है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज